महाराष्ट्र में कलेक्टर कार्यालय के बाहर लगे `पाकिस्तान जिंदाबाद` के नारे
Sep 24, 2022, 13:05 PM IST
महाराष्ट्र के पुणे में कल कलेक्टर कार्यालय के बाहर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे सुने गए, जहां पर पीएफआई के कार्यकर्ता हाल ही में एनआईए और ईडी द्वारा की गई छापेमारी के खिलाफ एकत्र हुए थे. पीएफआई के समर्थकों की भीड़ द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ों लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को कल हिरासत में लिया था, तो कुछ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.