Pakur News: हजारों किलोमीटर का सफ़र कर पाकुड़ पहुंचे साइबेरियन पक्षी, बना आकर्षण का केंद्र
Jul 19, 2023, 21:26 PM IST
Siberian Birds Reached Pakur: हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पाकुड़ पहुंचे साइबेरियन पक्षियों ने जिले के हिरणपुर थाना परिसर स्थित पेड़ पर अपना बसेरा बना लिया है. हर साल की तरह इस साल भी साइबेरियन पक्षियों से इलाका गुलजार नजर आ रहा है. साइबेरियन पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां हजारों की संख्या में साइबेरियन पक्षी पहुंचे. और हर साल पहुंचते हैं. हिरणपुर थाना परिसर में बड़ी संख्या में बड़े-बड़े पेड़ हैं. जो काफी पुराने भी हैं और इन पेड़ों पर साइबेरियन पक्षी ने अपना डेरा बना लिया है. यहां हर साल हजारों साइबेरियन पहुंचते हैं. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.