Palamu Violence: पलामू में पथराव...देवघर में धारा 144 पर सियासत
Feb 17, 2023, 00:55 AM IST
झारखंड में महाशिवरात्रि से पहले माहौल बिगड़ने की आशंका से सरकार और जिला प्रशासन सतर्क है. पलामू (Palamu Violence) के पांकी में बुधवार को हुए बवाल के बाद इस पर सियासत शुरू हो गयी है.तो वहीं देवघर में धारा 144 लागू करने और शिव बारात के रूट में बदलाव के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कोर्ट का रुख कर चुके हैं.