Corona के सबसे खतरनाक Variant से दहशत, सावधानी जरूरी
Sat, 24 Dec 2022-1:11 pm,
Corona Virus in India: पूरी दुनिया में इस वक्त 5 कोरोना वेरिएंट चिंता का कारण बने हुए हैं. इनमें शामिल हैं -अल्फा, बीटा,डेल्टा, गामा और ओमीक्रोन. इसके अलावा 2 वेरिएंट ऑफ इंटरस्ट पाए गए हैं - लाम्बडा (lambda) और MU भी खतरनाक हो सकते हैं, फिलहाल जिस BF 7 वेरिएंट को लेकर खतरा जताया जा रहा है और जो चीन में तबाही का कारण बन रहा है वो भी ओमिक्रोन का ही वेरिएंट हैं...इनसब के बीच भारत में भी सावधानी बरती जा रही है, ताजा जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं...देखिए पूरी ख़बर !