छाड़ी नदी को लेकर पंकज त्रिपाठी हुए भावुक
Jul 18, 2022, 08:22 AM IST
पंकज त्रिपाठी एक बार नहीं कई बार छाड़ी नदी की जिक्र कर चुके हैं.और इसी कड़ी में एक्टर एक बार फिर से इस नदी को लेकर वो भावुक होते नजर आये. इन्होंने कहा कि ये नदी अब जमीन पर कम और मेरे अंदर ज्यादा बहती है.