ऐसी थी पंकज त्रिपाठी की रियल लाइफ लव स्टोरी, 10वीं में ही पसंद कर ली थी दुल्हनिया
Sep 05, 2022, 17:49 PM IST
पंकज त्रिपाठी आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन यहां पहुंचने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल और मेहनत की है. इस एक्टर से सीखने लायक बहुत सी ऐसी बातें हैं. जो हमें पॉजिटिविटी से भर देंगी. इन्हीं में से एक है उनकी प्रेम कहानी भी है.