बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली कटौती पर भड़के पप्पू यादव, अधिकारी को लगाई फटकार, वीडियो वायरल
Pappu Yadav Viral Video: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार (26 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. जब उन्हें पता चला कि रुपौली प्रखंड के गांवों में चार दिनों से बिजली नहीं है, तो उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी को फोन किया. बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा, "चार दिन से बिजली क्यों नहीं है? आपकी जिम्मेदारी क्या है?" इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पप्पू यादव का यह कड़ा रुख बाढ़ प्रभावित लोगों की परेशानी को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है.