Nitish - Tejashwi के खिलाफ Muzaffarpur में Pappu Yadav का हल्ला बोल
Aug 17, 2023, 17:22 PM IST
यशी सिंह और खुशी पासवान के परिजनों को न्याय दिलाने और जिले में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज मुजफ्फरपुर बंद कराने के लिए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर में अपराधियों के खिलाफ सड़क पर उतरे. उन्होंने आम लोगों और व्यापारियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने साफ कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता और मुजफ्फरपुर अपराधियों से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मुजफ्फरपुर शहर में अपराधियों का आतंक है. यह मुजफ्फरपुर शहर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और इससे मुक्ति मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. इस बंद के दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग समर्थन करते दिखे.