राजद के इफ्तार में शामिल हुए पप्पू यादव, कहा- `राजनीति से मत जोड़िए`
Apr 10, 2023, 17:22 PM IST
रविवार को राबड़ी आवास पर राजद की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. जिसमे महागठबंधन के सभी दलों के नेता पहुंचे थे। आरजेडी के इफ्तार पार्टी में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे। पप्पू यादव कई साल बाद राबड़ी आवास पर दिखे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव का स्वागत किया। जिसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इन सबके बीच पप्पू यादव ने बयान देते हुए कहा पर्व में एक दूसरे के यहां जाने की परंपरा रही है. सबसे बड़ी बात है कि जो एक माहौल है नफरत का, डर का वातावरण जो समाज में है और जिस तरह से लगातार नफरत के बाजार में समाज को तोड़ने की साजिश हो रही है और उसमें 24 सीधा सामने है ऐसे समय में अमन की जरूरत है.