Bageshwar Maharaj Dhirendra Shastri : बागेश्वर बाबा को पप्पू यादव की चुनौती, हिम्मत है तो बिहार आएं
Jan 21, 2023, 21:44 PM IST
Pappu Yadav To Dhirendra Shastri Baba: बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती. कहा -हैसियत है, तो मैं जो कहता हूं, वह बताएं और बिहार आकर बताए, मार्केटिंग करने वाले ऐसे बाबा को रौंदकर जेल में डाल देना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उनकी बहन की शादी के लिए एक मुस्लिम ने पैसे दिए थे. पप्पू यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जादूगर से भी बदतर हैं क्योंकि जादूगर कला जानता है वह चमत्कार नहीं करता. आगे जानिए पप्पू यादव ने और क्या कहा.