Pappu Yadav ने धमकी मामले पर सरकार से CBI जांच की मांग की, कहा- मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए, बिहार पुलिस पर विश्वास नहीं
सौरभ झा Wed, 04 Dec 2024-12:11 am,
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के मामले में सीबीआई जांच की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है और इस मामले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सवाल किया कि उनके साथ रहने वाले लोग उनकी जान से खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें डर नहीं है और वह सच के लिए लड़ेंगे. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह अपने कॉल डिटेल की जांच कराने के लिए तैयार हैं.