पप्पू यादव EXCLUSIVE: कांग्रेस या JDU में जाएंगे पप्पू यादव ?
Oct 07, 2021, 20:55 PM IST
जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) रिहा हो गए हैं. पप्पू यादव करीब 5 महीने जेल और अस्पताल में रहे. रिहाई के बाद ज़ी बिहार-झारखंड (Pappu Yadav Interview) से उन्होंने खास बात की. जेल में बिताए दिन, कोरोना काल, एंबुलेंस कांड, कांग्रस में शामिल होने की चर्चा जैसे मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. RJD और नीतीश कुमार (Tejashwi Yadav) पर भी पप्पू यादव ने अपनी राय व्यक्त किए.