Pappu Yadav Threat Update: पप्पू यादव के घर की हो रही रेकी, JDU के इस नेता पर गंभीर आरोप!
Pappu Yadav Threat Update: सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं, आज भी पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से एक ताजा धमकी का जिक्र किया. इसको लेकर पप्पू यादव ने कहा- 'आज भी धमकी मिली है, कल मेरे घर की फोटो भेजी गई और लिखा ये तुम्हारा अर्जुन भवन है. जहां तुम रहते हो, उर्दू में धमकी दी गई है. पप्पू यादव ने यह भी बताया कि- 'कल मैं सिलीगुड़ी पहुंचा तो कॉल आया कि सिलीगुड़ी पहुंच गए. सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचा हूं. तो कॉल आया पहुंच गए पटना'. इस संबंध में पप्पू यादव ने नाम लिए बिना जदयू के एक जनरल सेक्रेटरी पर आरोप लगाया और कहा सरकार के दो तीन पदाधिकारी है जो चाहते है. पप्पू यादव को सुरक्षा नहीं मिले'. देखें वीडियो.