सहरसा में निर्दलीय सांसद Pappu Yadav का गर्मजोशी से स्वागत, CM Yogi पर कसा तंज
सौरभ झा Sun, 21 Jul 2024-7:02 pm,
सहरसा: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पहली बार सहरसा पहुंचे सांसद पप्पू यादव का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवरयात्रा को लेकर दिए गए आदेश की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के बीच बड़ा हिंदू सम्राट बनने की लड़ाई है. पप्पू यादव ने कहा कि कांवरयात्रा के दौरान सभी जाति और धर्म के लोग दुकान खोलकर रोजी-रोजगार करते हैं. सीएम योगी के इस हिटलरशाही आदेश से संविधान पर चोट पहुंची है और पीएम को तत्काल ऐसे सीएम को बर्खास्त करना चाहिए. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू की सच्ची इच्छा होती तो वे सरकार में नहीं जाते. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता को ठग रही है और यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा है.