Pappu Yadav On Alok Mehta: पप्पू यादव बोले- जहर को जहर से नहीं काट सकते
Feb 02, 2023, 22:55 PM IST
बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता (Alok Mehta) के 10% वाले बयान पर बिहार की सियासत गर्म है. इन सबके बीच जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा किसी भी(Pappu Yadav On Alok Mehta) सरकार या किसी भी व्यवस्था को बात करनी चाहिए. किसानों की, युवाओं की, महिलाओं की रिस्पेक्ट की. बिहार लगता है नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश का हिस्सा हो गया है इंडिया का हिस्सा नहीं है.