Budget पर Pappu Yadav बोले- यह विदाई बजट है | Union Budget 2023
Feb 02, 2023, 16:00 PM IST
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav on Budget) ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा- कुल मिलाकर यह बजट भारत सरकार का आखिरी बजट है, यह विदाई बजट है. न महंगाई पर कुछ किया, ना रोजगार पर कुछ किया, ना महिलाओं और युवाओं के लिए कुछ किया.