Pappu Yadav On PM Modi: पप्पू यादव को नहीं भाया पीएम मोदी का CJI के घर जाना, कह दी बड़ी बात
Pappu Yadav On PM Modi: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में उनका एक बयान फिर से चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल, पिछले दिनों पीएम मोदी CJI चंद्रचूड़ के घर गए थे. बीजेपी ने भले ही इस मुलाकात को सामान्य बता दिया हो लेकिन, पप्पू यादव को यह मुलाकात नहीं भाया है. लिहाजा उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 'नई परंपराओं को जन्म देना सही नहीं हैं'. इसके अलावे पप्पू यादव ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.