Pappu Yadav ने विपक्षी दलों के गठबंधन `INDIA` को दिया समर्थन, जानिए क्या कहा
Jul 20, 2023, 18:08 PM IST
जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को अपना समर्थन देते हुए कहा कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में वो विपक्षी एकता के साथ हैं. पप्पू यादव ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर कहा कि देश मे अराजकता की स्थिति चल रही है और संविधान खतरे में हैं. जिसे बचाने के लिए विपक्षी दलों की एकता जरूरी है. उन्होंने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के माहौल को सुधारने के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तक छोड़ दी है.