Pappu Yadav ने बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा- 22 करोड़ आवेदन, 7 लाख को नौकरी
Jul 30, 2022, 05:44 AM IST
जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) शनिवार को दरभंगा में थे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने बेरोजगारी (Pappu yadav on Uunemployment) के मुद्दे पर मोदी सरकार पर खूब हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि मोदी काल में 22 करोड़ आवेदन मिले, लेकिन नौकरी सिर्फ 7 लाख 33 हजार युवाओं को.