Pappu Yadav On Nitish Kumar: `नीतीश को बेचारा बना दिया है`, CM पर पप्पू यादव का बयान
Pappu Yadav On Nitish Kumar: शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया दौरे पर रहें. जिसमें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को निमंत्रण नहीं मिला है. इसपर पप्पू यादव की नाराजगी देखी गई. उन्होंने कहा कि 'नीतीश को बेचारा बना दया है'. निर्दलीय सांसद ने ये भी बताया कि 'मुझे कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया'. देखें वीडियो.