Pappu Yadav ने Jagdanand Singh और Shivanand Tiwari पर साधा निशान, कहा- `भाजपा के लिए सेट करते हैं एजेंडा`
Jan 15, 2023, 16:55 PM IST
Pappu Yadav Statement: शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म है. जहां बीजेपी के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं जदयू के नेता भी प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को कहीं ना कहीं गलत बता रहे हैं. लेकिन राजद के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को समर्थन देने के बाद मामला उलझता नजर आ रहा है. वही जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जहां प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान पर बचाव किया. वही जगदानंद प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं को नसीहत दी. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह और शिवानंद जैसे नेताओं के चलते ही पार्टी की स्थिति यही हुई है हुई है उन लोगों को सही तरीके से बोलना चाहिए.