Pappu Yadav Oath: पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में ली सांसद की शपथ, RE-NEET के समर्थन में टी-शर्ट पहनकर पहुंचे सदन
Pappu Yadav Oath: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने चुनाव जीता है. जिसके बाद पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में सांसद की शपथ ली. वहीं इस दौरान वह RE-NEET के समर्थन में टी-शर्ट पहने हुए नजर आए. तो वहीं सदन में नारेबाजी करने से जब उनको रोका. तो पप्पू यादव ने किरेन रिजिजू को कहा- 'आप कृपा पर जीते होंगे. मैं निर्दलीय जीता हूं.' इसके आगे उन्होंने कहा- 'मैं चौथी बार निर्दलीय चुनाव जीतकर यहां आया हूं'. देखें वीडियो.