Pappu yadav का पक्ष और विपक्ष पर निशाना,कहा- `जिस दिन जाति सिस्टम खत्म हुआ...`
Jun 30, 2022, 15:33 PM IST
जाप ( JAP ) सुप्रीमो पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने पक्ष और विपक्ष दोनों पर हमला बोला है.पप्पू यादव ने पशुपतिनाथ पारस को अनुकंपा का नेता बताया तो वहीं तेजस्वी यादव को कहा कि लोगों की समस्याओं को छोड़कर सिर्फ कुर्सी सत्ता और सियासत पर ध्यान है...जिस दिन जाति सिस्टम खत्म हुआ बिहार के 95-99% नेता वार्ड का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे'...देखिए पूरी वीडियो...