Bihar Politics : महागठबंधन सरकार को Pappu Yadav की हिदायत...कहा-`बयानबाजी से बचें RJD के नेता`
Oct 02, 2022, 14:55 PM IST
Bihar Politics : बिहार में जब से नई सरकार आई है तब से बिहार में लगातार सियासत चरम पर है...कभी विपक्ष सत्ता पक्ष पर तंज कसता है तो कभी RJD के नेता और मौजूदा सरकार के मंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे देते हैं...अब इस मुद्दे पर महागठबंधन सरकार को पप्पू यादव ने हिदायत देते हुए लालू यादव से अपील की है कि '2024 तक RJD नेता बयानबाजी से बचें'...