LJP के स्थापना दिवस पर Chirag Paswan के साथ दिखीं पारस गुट की Veena Devi, बताई वजह
Nov 29, 2023, 22:47 PM IST
लोग जनशक्ति पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर चिराग पासवान ने पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में जब सांसद वीणा देवी आईं तो चिराग पासवान ने कहा कि किसी को शामिल नहीं किया गया है. हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और उनके प्रचार में गये. वहीं सांसद वीणा देवी ने कहा कि हम जनशक्ति पार्टी के सांसद हैं. शुरू से ही उनके साथ हैं और अब भी हैं. उस वक्त हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. उनके चाचा और हमारी पार्टी के सभी लोग वहां थे इसलिए हम समझ नहीं पाये.