Birthday Special: परिणीति ने जब सुनाई थी आपबीती `स्कूल जाते वक्त स्कर्ट उठाने की कोशिश करते थे वो`
Oct 22, 2022, 11:33 AM IST
Birthday Special: एक बार मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी आपबीती सुनाई थी. एक्ट्रेस ने कहा थी कि बचपन में कुछ लड़कों ने उनके साथ बदतमीज़ी की. वो कहती है. वो लड़के मेरी स्कर्ट उठाने की भी कोशिश करते थे.