पार्किंग विवाद के दूसरे दिन पटना में भारी बवाल, आरोपी के गोदाम और मैरिज हॉल में फिर लगाई आग
Feb 20, 2023, 13:55 PM IST
Parking Dispute in Patna : बिहार के पटना में फतुहा स्थित जेठुली गांव में पार्किंग को लेकर हुए विवाद का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. दो गुटों के बीच हुए फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद सोमवार सुबह फिर से आरोपी के घर में और गोदाम में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में सोमवार की सुबह-सुबह पीड़ित गुट के लोगों ने आग लगा दी. इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.