Pashchim Champaran Lok Sabha Seat: पश्चिम चंपारण के युवा वोटर्स को चाहिए ये गारंटी, देखिए Ground Report
शुभम राज Thu, 25 Apr 2024-7:50 pm,
Pashchim Champaran Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एनडीए और इंडी गठबंधन जोर आजमाइश में जुट गई है. ज़ी बिहार झारखंड भी लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव स्पेशल खास कार्यक्रमो के साथ जनता के बीच है. ज़ी बिहार झारखंड के खास कार्यक्रम जनता मांगे गारंटी में हमने पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता की राय जानने की कोशिश की. देखें वीडियो.