जहरीली शराब कांड पर Pashupati Kumar Paras ने कहा-`ये नरसंहार है,इसके लिए Bihar सरकार दोषी है`
Dec 15, 2022, 13:22 PM IST
सारण जिला में जहरीली शराब के कारण 27 मौत से पूरे जिले में सनसनी है... इस बड़ी घटना के बाद लोगों में आक्रोश है...इसी मामले पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 'ये नरसंहार है...इसके लिए बिहार सरकार दोषी है'...देखिए पूरी ख़बर...