Pashupati Paras Reaction : पशुपति पारस ने अतीक हत्याकांड पर योगी सरकार की सराहना की
Apr 23, 2023, 10:11 AM IST
Pashupati Paras Reaction : अतीक हत्याकांड के बाद से जमकर नारेबाजी हो रही है. इस हत्याकांड के बाद से कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह से हत्या करना गलत है, तो कुछ का कहना है ये सही है. अब इसी को लेकर पशुपति
पारस ने भी रिएक्शन दिया है. पशुपति पारस ने अतीक हत्याकांड पर योगी सरकार की सराहना की है.