Patient Singing Viral Video: ऑपरेशन के दौरान `बहारों फूल बरसाओ` गाना गाता एक मरीज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Feb 24, 2023, 16:24 PM IST
सीवान में ऑपरेशन के दौरान बहारों फूल बरसाओ गाना गाते एक मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो दो दिन पूर्व सिवान सदर अस्पताल का है.जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन योजना के तहत ऑपरेशन किया जा रहा था. जिसमें एक बुजुर्ग मरीज भी अपने आंख का ऑपरेशन कराने पहुंचा हुआ था. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑपरेशन थिएटर में आंख का ऑपरेशन करा रहा एक मरीज बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है'' गाना गा रहा है और डॉक्टर मुअज्जम अकबर मरीज के आंख का ऑपरेशन कर रहे हैं.