Patna : बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 80 मरीज
Sep 25, 2022, 14:33 PM IST
राजधानी पटना ( Patna ) में डेंगू ( Dengue ) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण PMCH, NMCH, IGIMS समेत निजी अस्पताल में Dengue मरीजों का इलाज किया जा रहा है...हालांकि पहले की अपेक्षा इस बार डेंगू से पीड़ित लोग जल्द ठीक हो रहे हैं....देखें पूरी रिपोर्ट !