Patna AIIMS News: पटना एम्स की महिला डॉक्टर से की गई छेड़खानी, मनचलों ने स्कूटी गिराने का भी किया प्रयास
Patna AIIMS News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स की महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी की गई है. बताया जा रहा है कि 3 बाइक सवार मनचलों ने महिला डॉक्टर से छेड़खानी की है. जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर स्कूटी से ड्यूटी के लिए जा रही थी. इस दौरान दानापुर के फुलवारी शरीफ के नया टोला से नौसा मोड़ के बीच भीड़ थी. तभी भीड़ में मौका पाकर 3 मनचलों ने महिला डॉक्टर से छेड़खानी शुरू कर दी और डॉक्टर के स्कूटी को भी गिराने का प्रयास किया. देखें वीडियो.