Patna Airport : टेकऑफ के समय ही Spicejet प्लेन के इंजन में थी खराबी
Jun 19, 2022, 17:22 PM IST
SpiceJet Flight: बिहार के पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरे स्पाइसजेट विमान के इंजन में रविवार को टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई. आग का पता चलते ही विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई...वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टेकऑफ के समय ही विमान के इंजन से आग निकल रही थी !