Patna: PM Narendra Modi के बयान और NDA की बैठक पर बिहार के Deputy CM Tejashwi Yadav ने किया पलटवार
Jul 20, 2023, 15:44 PM IST
Patna: एनडीए की बैठक पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि NDA में भी परिवारवाद है, उनके खेमे में भी कई अपारधी हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने आगे कहा की NDA की राजनीती खत्म होने वाली है. देश में अघोषित इमरजेंसी लागु है. सब कुछ परिवातिसे किया जा रहा है.