पटना: DGP की भी नहीं सुनते बिहार पुलिस के अधिकारी ?
Dec 28, 2018, 19:45 PM IST
बिहार पुलिस के अधिकारी अपने मुखिया यानी डीजीपी की भी नहीं सुन रहे. ये हम नहीं बल्कि खुद डीजीपी केएस द्विवेदी कह रहे हैं. पुलिस हेडक्वार्टर से निकले एक लेटर में डीजीपी ने अपने पुलिस को ही निकम्मा बताया है. डीजीपी के इस लेटर के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है..