पटना: Tej Pratap Yadav का बिजनेसमैन अवतार...करेंगे अगरबत्ती का कारोबार

Jul 08, 2021, 23:55 PM IST

RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब बिजनेसमैन के अवतार में आमने आए हैं. तेज प्रताप यादव ने फूलों की अगरबत्‍ती का कारोबार शुरू किया है. तेज प्रताप ने LR ब्रांड की अगरबत्‍ती ( LR Brand Incense Sticks) को लॉन्च किया है. तेज प्रताप इसे Longest and Richer बता रहे है, लेकिन लोग इसे लालू-राबड़ी अगरबत्‍ती (Lalu Rabri brand incense sticks) कह रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link