रामनवमी को लेकर पटना शहर हुआ पूरा राममय, महावीर मंदिर में श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन
Mar 30, 2023, 10:22 AM IST
रामनवमी को लेकर पूरा शहर राममय बना गया है. शहर के चारों ओर महावीरी पताका लगे होने से खूबसूरती बढ़ गई है. पूरा शहर मानो भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है. महावीर मंदिर में रामनवमी के मौके पर लगभग चार लाख भक्तों के लिए लगभग 20 हजार किलो नैवेद्यम तिरुपति के कारीगरों द्वारा लड़ू बनाया गया है. वही भक्त रात 2:00 बजे से मंदिर में भगवान के दर्शन कर रहे हैं. पटना के जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने कहा की तमाम व्यवस्थाएं की गई है कि श्रद्धालु अच्छे ढंग से भगवान का दर्शन कर सकें यातायात को लेकर रूट में भी परिवर्तन किया गया है.