BPSC Students Protest Update: `परीक्षा के बाद करेंगे कार्रवाई`, Prashant Kishor पर बोले पटना DM चंद्रशेखर
BPSC Students Protest Update: बीपीएससी री-एग्जाम (BPSC RE-Exam) और भूख हड़ताल पर पटना डीएम (Patna DM) चन्द्रशेखर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि- 'गांधी मैदान में गांधी मूर्ती के पास कभी इस तरह की परंपरा नहीं रही है, वो प्रतिबंधित क्षेत्र है. परीक्षा के बाद कार्रवाई करेंगे'. देखें वीडियो.