Patna News : छात्र पर लाठीचार्ज मामलें में Patna DM का बयान

Sep 03, 2022, 16:22 PM IST

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों (Bihar Shikshak Niyojan) ने सातवें चरण ( 7th phase 1 to 8 notification ) की नियुक्ति को लेकर जमकर (Patna Students Protest) हंगामा किया था...छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, पटना के ADM के के सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी छात्र पर जमकर लाठियां बरसाई थीं...मामले पर पटना DM ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'छात्र की बेरहमी से पिटाई हुई थी', दरअसल जांच रिपोर्ट में छात्र की बेरहमी से पिटाई की पुष्टि हुई है...देखिए पूरी ख़बर !

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link