Patna EXCLUSIVE Video: Ganga Pathway पर युवक ने की फायरिंग
Jul 26, 2021, 21:00 PM IST
पटना में (Patna EXCLUSIVE Video) एक अपराधी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. पटना के दरभंगा हाउस घाट के गंगा पाथ वे पर युवक ने सरेआम पिस्टल लहराया और फायरिंग की. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने आज फायरिंग की है वो पहले भी घाट पर पिस्टल लहरा चुका है . घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है.