Patna Fire: पटना के राजीव नगर के स्लम में लगी भीषण आग, आक्रोशत लोगों ने किया पथराव
Mar 09, 2023, 15:11 PM IST
Patna Fire: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में लगी आग में करीब 50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है. आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है, वहीं कुछ लोग शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. हालांकि अभी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. घटना पूर्वाह्न 11 बजे की है.