पटना IIT के छात्रों ने बनाई `बड़े काम` की चीज, चीन पर निर्भरता होगी कम
Nov 12, 2022, 16:22 PM IST
पटना IIT के छात्रों ने कमाल का इन्वेंशन किया है. 36 महीने शोध के बाद इन्होंने लो बैटरी इन्वर्टर बनाया है. जिससे देश के अलग-अलग सीमाओं पर तैनात जवानों को ऑक्सीजन और देर रात सर्च ऑपरेशन में लाइट की आवश्यकता पूरी हो सकेगी. साथ ही चीन से आने वाली BMS और सर्किट को IIT में ही तैयार किया जाएगा जिससे भारत की चीन पर से निर्भता कम होगी. यह इन्वेंशन भारत को निर्भर बनाने में अहम किरदार निभाएगी और देश के विकास में बड़ी योगदान निभाएगी.