कैंपस प्लेसमेंट में Patna IIT का रिकॉर्ड
Jul 16, 2022, 22:11 PM IST
कैंपस प्लेसमेंट में Patna IIT ने रिकॉर्ड बनाया है, साल 2022 के बैच को 412 Jobs के Offer मिले हैं, जिनमें 6 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा के पैकेज मिले हैं...बता दें कि गूगल और अमेजन जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों से जॉब्स के बंपर ऑफर आए, कुल 154 कंपनियों ने छात्रों को जॉब ऑफर दिए...देखिए पूरी ख़बर !