पटना: PMCH में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, 3 मरीजों की मौत
Sep 24, 2018, 18:27 PM IST
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का असर दिखने लगा है.अब तक एक बच्चे समेत तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.अस्पताल में स्ट्रैचर और ट्रॉली भी नहीं मुहैया कराई जा रही है.लिहाजा मरीजों को उनके परिजन गोद में उठायकर या कंधे पर लादकर ले जा रहे हैं.परिजन अब मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाने को मजबूर है.उधर जूनियर डॉक्टर आरोपी परिजनों की गिरफ्तारी की मांग कर हे हैं.इस मामले में पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है.जूनियर डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े हैं. बैठक में भी कोई समाधान निकलकर सामने नहीं आया.