Patna Loot CCTV Video: हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देने की मंशा से दुकान में घुसे अपराधी, CCTV फुटेज आया सामने
Jan 22, 2023, 19:22 PM IST
राजधानी में अपराधीयों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी ही आसानी से अपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के पीसी कॉलोनी सेक्टर 100 स्थित एक मार्केट के तीसरे तल्ले पर अवस्थित ग्रह रत्न के दुकान का है. जहाँ हथियार बंद अपराधियों ने हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देने की मंशा से घुसे. पांच की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ग्रह रत्न व्यवसाई जय कुमार को अपने पिस्टल के निशाने पर ले लिया. गनीमत रही की पिस्टल से गोली नहीं चली. वहीं पीड़ित व्यवसाई जय कुमार के शोर से आस पास के लोगों को इकट्ठा होता देख अपराधियों ने दुकान के एक सहकर्मी के गले से हीरा लगे लौकेट और सोने की चेन लूट फरार हो गए.