Mahavir Temple Prasad: ऐसे बनता है पटना के महाविर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू, देखें शुद्धता का रियलिटी टेस्ट
Mahavir Temple Prasad: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है... तिरुपति मंदिर के बाद प्रसाद के रूप में लड्डू की सबसे ज्यादा बिक्री पटना के महावीर मंदिर में होती है, बुद्ध मार्ग स्थित एक कारखाने में शुद्धता का ध्यान रखते हुए तमिलनाडु और कर्नाटक के कारीगर लड्डू तैयार करते है.... ऐसे में ZEE मीडिया की टीम उस कारखाने में पहुंची जहां पर महावीर मंदिर के लड्डू (Patna Mahavir Mandir Naivedayam) तैयार किए जाते हैं...महावीर मंदिर का लड्डू कैसे बनता है? देखिए कारखाने से पूरी मेकिंग रिपोर्ट.