Patna Marine Drive : एक बारिश भी नहीं सह सका CM Nitish kumar का ड्रीम प्रोजेक्ट
Jul 01, 2022, 15:22 PM IST
मुंबई मरीन ड्राइव (Marine Drive ) के तर्ज पर बने पटना के जेपी गंगा पथ पर मरीन ड्राईव पाथवे की मॉनसून की पहली बारिश के कारण कई जगहों पर मिट्टी धसने के बाद निर्माण कार्य में लापरवाही की पोल खुल गई है.इसकी जानकारी मिलते ही आनन फानन में कर्मी और अधिकारियों ने छतिग्रस्त पाथवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है...देखिए पूरी वीडियो...