Patna नगर निगम ने हटाया Graduate Chaiwali का टी-स्टॉल
Aug 19, 2022, 12:54 PM IST
पटना के बोरिंग रोड पर ग्रेजुएट चाय वाली का स्टॉल अब नहीं दिखेगा. बता दें कि पटना की इस ग्रेजुएट चाय वाली ने देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, अब बता दें कि पटना नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के तहत कार्रवाई करते हुए उसके स्टॉल को जब्त कर लिया है. अपना स्टॉल उठता देख ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगीं....देखिए पूरी ख़बर !