Patna News: छठ पूजा के लिए घाट पर उमड़े श्रद्धालु, देंखे पटना कॉलेज घाट से दृश्य
Nov 19, 2023, 21:52 PM IST
छठ पर्व के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गांव घर जाते हैं. आस्था के महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. राजधानी पटना की बात करें तो पटना के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्य रूप से पटना के दीघा घाट पर प्रशासनिक तैयारी की गयी है. जहां नदी की गहराई को देखते हुए विशेष बैरिकेडिंग की गई है. लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए चेंजिंग रूम से लेकर प्राथमिक उपचार तक की सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं.